यूपी में व‍िदेशी न‍िवेश से म‍िलेंगी सात लाख नौकरियां, अर्थव्यवस्था और रोजगार को म‍िलेगी रफ्तार

उत्तर प्रदेश में भारी-भरकम निवेश से आने वाले कुछ दिनों में नौकरियों की बहार ही बहार होगी। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से केवल विदेश से ही जो निवेश आ रहा है उससे ही सात लाख नौकरियां मिलेंगी। अब तक कुल निवेश प्रस्तावों की बात करें तो करीब पौने दो करोड़ लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा। जाहिर है प्रदेश में निवेश के यह आंकड़े अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के साथ ही नौकरियां और रोजगार देने में रिकार्ड बनाने जा रहे हैं। दस से 12 फरवरी के बीच होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले सरकार ने करीब 17 लाख करोड़ निवेश का लक्ष्य रखा था लेकिन इससे पहले ही 22 लाख करोड़ के प्रस्तावों से उम्मीदें सातवें आसमान पर हैं। सरकार ने विदेश से निवेश लाने की जो योजना बनाई थी उसने उम्मीद से अधिक परिणाम आया। सरकार के शीर्ष मंत्री और नौकरशाह विदेश में 21 शहरों में रोड शो कर सात लाख करोड़ से अधिक का निवेश लाने में सफल रहे। इतनी बड़े निवेश से नौकरियों की अपार संभावनाएं पैदा हुई हैं।