स्वयंसेवकों ने नगर आयुक्त से समस्याओं से के शीघ्र निवारण कराने का किया आग्रह

बरेली। कालीबाड़ी मलिन बस्ती क्षेत्र में प्रमुख रूप से गन्दगी, टंकियों में गंदा पानी आना, खुली नालियां, मुख्य मार्ग पर खुला हुआ नाला, टूटी सड़के, क्षतिग्रस्त नालियां एवं पुलियो की काफी समय से मरम्मत ना होना, सफाई कर्मियों का नियमित रूप से न आना, समस्याओं की उचित सुनवाई न होना, उन पर कार्यवाही न होना आदि समस्याएं राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई- प्रथम के एक दिवसीय 3 शिविरों के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा किए गए सर्वेक्षण के समय सामने आयी। इन सभी समस्याओं के निवारण हेतु सभी स्वयंसेवक कार्यक्रम अधिकारी व सहायक प्रोफेसर वनस्पति शास्त्र डॉ. राजीव यादव के नेतृत्व में नगर आयुक्त, नगर निगम, निधि गुप्ता वत्स से मिले तथा उनको समस्याओं से अवगत कराने के साथ-साथ शीघ्र निवारण कराने का आग्रह किया। जिस पर नगर आयुक्त ने गंभीरतापूर्वक समस्याओं को सुनकर उनके निवारण का आश्वासन दिया, उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कालीबाड़ी में साफ सफाई कराई जायेगी तथा सड़को, नालियों व पुलियों की मरम्मत भी वह करायेगीं। प्रतिदिन गलियों में साफ सफाई हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी, नालियों में गंदे पानी आने की समस्या पर उन्होंने जलकल विभाग को भी निर्देशित किया।

नगर आयुक्त से भेंट करने वालों में प्रमुख रूप से कैलाश चंद्र, अमृतेश कुमार,अनमोल शंखधर, प्रियांशु गंगवार,अभिषेक आलोक शर्मा, चंद्र प्रकाश शर्मा, आदर्श कुमार, हर्षित शर्मा, वसीम, मेहराबुद्दीन, अमन, अमित कुमार, प्रबल गंगवार, पंकज गौतम, हर्ष कश्यप, मुनीश कुमार, संदीप, सौरव प्रताप सिंह, अरबाब रज़ा खान, कृष्णपाल, अभय, समीर हुसैन, राहुल साहू, राघवेंद्र सिंह, सुनील वर्मा, अनुराग श्रीवास्तव, गीतांश शुक्ला मौजूद रहे |