Monday, October 7, 2024
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

प्राधिकरण कार्यालय पर प्राधिकरण कर्मचारी संगठन की हुई बैठक

 

मुरादाबाद। कांट रोड स्थित प्राधिकरण कार्यालय के सभागार में उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण कर्मचारी संगठन की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष संजय कुमार सत्संगी ने की, वह संचालन संगठन के पदाधिकारी सूर्यांश खन्ना द्वारा किया गया । बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण कार्यालय पर आयोजित इस बैठक में मौजूद रहे उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष संजय कुमार सत्संगी द्वारा सभी सहयोगी साथियों से समस्याओं पर चर्चा की गई, इस दौरान संगठन के सदस्यों द्वारा कहा गया कि बीते कई माह की सैलरी भी नहीं मिली है, कई अन्य बिंदु भी इस तरह के हैं जिनके चलते सभी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिस पर जिला अध्यक्ष संजय कुमार सत्संगी द्वारा कहा गया कि अपनी इन सभी समस्याओं को लेकर उनके द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता की जाएगी । अगर समस्याओं का समाधान समय से नहीं होता है तो उन समस्याओं के समाधान लिए आगामी दिनों में रणनीति बनाकर समस्याओं के समाधान पर काम किया जाएगा ।