Monday, September 16, 2024
Otherउत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंराजनीति

ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा के अंतर्गत जनता को दिलाया जा रहा 100 दिन का रोजगार

मुरादाबाद। दिल्ली रोड की ग्राम पंचायत लोधिपुर राजपूत के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान चंद्रपाल सिंह गांव में विकास कराने का काम कर रहे हैं । गांव में पथ प्रकाश व्यवस्था का उनके द्वारा इंतजाम किया गया है । तो वही गांव में सफाई अभियान चलाकर मुख्य मार्गों को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है ।
आपको बताते चलें लोदीपुर राजपूत मुरादाबाद विकासखंड की ऐसी ग्राम पंचायत है जिसमें आईएफटीएम यूनिवर्सिटी के साथ-साथ सत्या मेडिकल कॉलेज भी इस गांव की शान में चार चांद लगा रहे है । गांव में साक्षरता के बड़े स्तर के चलते गांव की जनता ने पढ़े लिखे शिक्षित एवं रिटायर्ड एसआई चंद्रपाल सिंह को चुनकर ग्राम प्रधान बनाने का काम किया । चंद्रपाल सिंह भी अपने वादों पर खरा उतरने का काम कर रहे हैं । उनके द्वारा मनरेगा के अंतर्गत कार्य कराए जा रहे हैं। तो वही गांव में पथ प्रकाश की व्यवस्था की गई है । हमारे चैनल से बात करते हुए ग्राम पर प्रधान चंद्रपाल सिंह द्वारा बताया गया कि उनका मकसद अपने गांव को आदर्श ग्राम पंचायत बनाना है, मॉडल ग्राम पंचायत बनाना है ।