इराक में फंसी महिला 10 महीने बाद लौटी वापस, बोली- वहां गुलाम बनाया
इराक में फंसी पंजाबी युवती 10 महीनों के बाद पंजाब लौटी है। इसे वापस लाने के लिए NRI मंत्री कुलदीप धालीवाल ने काफी कोशिशें की और खुद युवती को रिसीव करने के लिए भी पहुंचे। कुलदीप धालीवल ने कहा कि ठग ट्रैवल एजेंट्स का डाटा तैयार किया जा रहा है, जल्द ही इनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
पीड़ित युवती ने बताया कि 10 महीने पहले अमृतसर के एक ट्रैवल एजेंट ने उसे इराक भेजा था। इराक पहुंचते ही उसे गुलाम बना लिया गया। उसका सारा पैसा और पासपोर्ट एजेंट ने रख लिया था। वहां उस पर जुल्म किए गए। कई बार तो खाना भी नहीं दिया जाता था और सिर्फ काम करवाया जाता था। उसने किसी तरह उसने अपने परिवार से संपर्क साधा और मंत्री धालीवाल के सहयोग से वह वापस आ सकी है।
NRI मंत्री धालीवाल बोले- ठग ट्रैवल एजेंट्स की लिस्ट बना रहे
कुलदीप धालीवाल ने बताया कि सिर्फ यह युवती ही नहीं, कई अन्य भी इस समय विदेशों में फंसी हुई हैं। पंजाब सरकार उन्हें लाने के लिए भी प्रयास कर रही है। लेकिन जिन-जिन ठग एजेंट्स ने इन युवतियों को बाहर भेजा है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। मंत्री धालीवाल ने पंजाब के ठग ट्रैवल एजेंट्स को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी गतिविधियां बंद नहीं कीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पंजाब के ठग ट्रैवल एजेंटों की सूची तैयार की जा रही है और यह 10 जुलाई 2023 को NRI विभाग की बैठक रखी गई है।