Wednesday, July 16, 2025
Other

UP के गैंगस्टर को लेकर पंजाब में सियासी घमासान, CM मान ने कैप्टन-रंधावा से केस खर्च वसूली दिया आदेश, अमरिंदर बोले- 2 साल बाद रगड़ेंगे

 

उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के 55 लाख के कोर्ट केस खर्च पर पंजाब में सियासी बवाल मच गया है। इस मामले में मौजूदा CM भगवंत मान, पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व गृहमंत्री व राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा आमने-सामने हो गए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री ने हस्ताक्षर कर जरूरी कदम उठाने के आदेश दे दिए हैं।

 

मुख्यमंत्री मान ने ट्वीट करके लेटर को जनतक कर दिया है। इसके साथ ही संदेश लिखा है- यह लीजिए रंधावा साहब आपका “अंसारी” वाला नोटिस. उन्होंने हस्ताक्षर कर आदेश दिए हैं कि एडवोकेट की फीस पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व पूर्व मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा से बराबर में वसूला जाए। आदेशों की पालना करने के भी आदेश इसी लेटर में दिए गए हैं। CM मान और कैप्टन के बीच ट्विटर पर जमकर बहस चली। कैप्टन ने CM मान के बयान को मूर्खतापूर्ण बताया तो भगवंत मान ने कैप्टन की अक्लमंदी को पंजाब के बुरे हालातों का कसूरवार ठहरा दिया।

 

एक इंटरव्यू में कैप्टन ने यहां तक कह दिया कि भगवंत मान कोशिश कर लें पैसे रिकवर करने की, मैं हाईकोर्ट लेकर जाऊंगा। वह चाहें तो सब कुछ सहूलियतें बंद कर दे। मान के 2 साल रह गए, उसके बाद इसे नीचे लाकर जमीन पर नाक रगड़ेंगे। मान ने सारी उम्र चुटकुले सुनाए हैं तो अब भी वहीं सुना रहे हैं। वहीं रंधावा ने कहा कि अगर CM मान मुझे नोटिस भेजेंगे तो मैं मानहानि का केस करूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे दिल्ली जाना था और फ्लाइट की टिकट भी बुक की थी लेकिन अब नोटिस मिलने के बाद ही जाऊंगा।