Wednesday, July 16, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंदेशधार्मिक

अमरनाथ यात्रा तीन दिन के लिए स्थगित, शिविर में ली श्रद्धालुओं ने पनाह

 

 

भारी बारिश व पहाड़ों का मलबा यात्रा मार्ग पर आ जाने से अमरनाथ यात्रा तीन दिन के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी गई। यात्रा रूक जाने से बालटाल पर लगे अलीगढ़ से गए श्री अमरनाथ शिवशक्ति सेवा मंडल के शिविर में 200 से ज्यादा श्रद्धालुओं नेपनाह ली हुई है। शिविर में अलीगढ़, हाथरस, सादाबाद, वृंदावन के अलावा महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, अंबाला तक के श्रद्धालु मौजूद हैं। अलीगढ़ से गए श्री अमरनाथ शि‌वशक्ति सेवा मंडल के सेवादार अजय जलेसरिया ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी बालटाल पर 15वां विशाल भंडारा शिविर लगाया गया है। शिविर में देशभर से आए श्रद्धालु रूके हुए हैं। काफी संख्या में श्रद्धालु बाबा अमरनाथ की गुफा के लिए रवाना हुए थे। गुफा से चार किमी. दूर बराड़ी पर श्रद्धालुओं को भारी बारिश के चलते रोकते हुए वापिस भेज दिया गया। जिसके चलते सभी श्रद्धालु वापिस शिविर में आ गए। दिनभर हुई बरसात के चलते यात्रा मार्ग पहाड़ों का मलबा आ जाने से बाधित हो गया है। इस वजह से यात्रा को तीन दिन के लिए स्थगित करने की घोषणा की गई है। बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों पर यात्रा स्थगित हुई है। किसी भी तीर्थयात्री को पवित्र गुफा मंदिर की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। यात्रा 30 जून से प्रारम्भ हुई है जो कि 31 अगस्त तक चलेगी।