कायाकल्प योजना के अंतर्गत संवारी जा रही स्कूलों की सूरत

मुरादाबाद। नगर पंचायत पाकबड़ा में सरकारी स्कूलों को कायाकल्प योजना के अंतर्गत मॉडल स्कूल बनाने की कवायद की जा रही है । नगर पंचायत ई ओ संजय तिवारी का कहना है कि आगामी दिनों में जैसे ही सरकार के निर्देश स्कूलों को खोलने के लिए होंगे, तो उस समय तक हमारे बच्चों के लिए सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल होंगी, और बच्चे भी स्कूल आकर अच्छा महसूस करेंगे । पाकबड़ा चेयरमैन खेमवती देवी का कहना है कि वह पाकबड़े के सभी स्कूलों को उत्तर प्रदेश के सबसे अब्बल नंबर के स्कूल बनाने जा रही हैं । हमारे पाकबड़ा में लगभग आधा दर्जन से अधिक स्कूल हैं, और उन सभी स्कूलों में कायाकल्प योजना के अंतर्गत कार्य किया जा रहा है । और कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है । बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर, बिजली, पानी,  के साथ-साथ सुलभ शौचालय की भी अब्बल नंबर की व्यवस्था की गई है । आने वाले दिनों में सरकार के निर्देशों के उपरांत जब स्कूल खुलेंगे, तब स्कूल में बच्चों के साथ-साथ उनकी अभिभावक भी बेहतर फील महसूस करेंगे । मैं आशा करती हूं कि हमारे पाकबड़ा के सभी बच्चे इन स्कूलों में दाखिला लेकर पढ़ने के साथ-साथ आगे बढ़ने का काम करेंगे ।