राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध किए गए सपा नेता युसूफ मलिक
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में नगर निगम द्वारा कर वसूली का अभियान चलाया गया जिसके क्रम में गृहकर अभिलेखों में श्री जमाल हुसैन पुत्र श्री मौ0 हसन निवासी मोहल्ला शिवपुरी पर वित्तीय वर्ष 31 मार्च, 2021 तक कुल अंकन रू0 2304455.98 बकाया हेतु अवशेष था, भुगतान हेतु भवन स्वामी को नगर निगम अधिनियम 1959 की धारा 504, 506 के अन्तर्गत बिल/नोटिस तामील कराये गये, परन्तु भवन स्वामी द्वारा, न तो भुगतान किया गया और न ही भुगतान हेतु कोई संतोषजनक जवाब दिया गया । नगर निगम अधिनियम 1959 के प्रावधानों के अन्तर्गत उक्त भवन सील किया गया ।
दिनांक 26.03.2022 को राजस्व (गृहकर-जलकर) वसूलीयाबी अभियान के अन्तर्गत उपरोक्त बकायेदारों की पैरवी में युसूफ मलिक पुत्र अख्तर निवासी मंगल का बाजार हरथला हाल पता जिगर कालोनी थाना सिविल लाईन्स जनपद मुरादाबाद अपने भाईयो, रिश्तेदार व सहयोगियों के साथ पीलीकोठी स्थित नगर निगम कार्यालय पर महिला अधिकारी कुमारी दीप शिखा पाण्डेय के कक्ष में लगभग अपरान्ह 03:00 बजे बदतमीजी करते हुये घुस आया और श्री अनिल कुमार सिंह अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, मुरादाबाद को तलाश किया । जब अपर नगर आयुक्त ऑफिस में नहीं मिले तो वहाँ पर गाली गलौज कर व आंतक फैलाते हुए अपर आयुक्त के सी०यू०जी० दूरभाष-9105900541 पर मो0नं0 -9837000229 से कॉल किया और अभद्र भाषा व गालियों का प्रयोग किया व धमकी दी ।
उक्त घटना के सम्बन्ध में *श्री अनिल कुमार सिंह अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, मुरादाबाद* द्वारा युसुफ मलिक पुत्र अख्तर मूल निवासी ग्राम हरथला मंगल बाजार थाना सिविल लाईऩ्स मुरादाबाद वर्तमान निवासी जिगर कालोनी दयानंद शर्मा के मकान के पास थाना सिविल लाईन्स मुरादाबाद आदि के विरूद्ध थाना सिविल लाईन्स पर *मु0अ0सं0 219/2022 धारा 186/353/504/506/507 भादवि* पंजीकृत कराया गया ।
*अभियुक्त द्वारा किये गये कृत्यों के क्रम में युसुफ मलिक उपरोक्त के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के अन्तर्गत कार्रवाई की गयी है जो वर्तमान में एन0एस0ए0 के अन्तर्गत जिला कारागार जनपद रामपुर में निरुद्ध है ।*
*आपराधिक इतिहास-*
*एच0एस0 नं0 116/ए युसुफ मलिक पुत्र अख्तर मूल निवासी ग्राम हरथला मंगल बाजार थाना सिविल लाईऩ्स मुरादाबाद वर्तमान निवासी जिगर कालोनी दयानंद शर्मा के मकान के पास थाना सिविल लाईन्स मुरादाबाद ।*
1. मु0अ0सं0 219/2022 धारा 186/353/504/506/507 भादवि थाना सिविल लाईन्स , मुरादाबाद ।
2. मु0अ0सं0 654/005 धारा 452/325/323/342/506 भादवि थाना सिविल लाईन्स , मुरादाबाद ।
3. मु0अ0सं0 45/06 धारा 323/504/506 भादवि थाना सिविल लाईन्स , मुरादाबाद ।
4. मु0अ0सं0 664/06 धारा 325/506 भादवि थाना सिविल लाईन्स , मुरादाबाद ।
5. मु0अ0सं0 416/08 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना सिविल लाईन्स , मुरादाबाद ।
6. मु0अ0सं0 335/08 धारा 420/467/468/469/471 भादवि थाना कोतवाली मुरादाबाद ।
7. मु0अ0सं0 512/09 धारा ¾ गुण्डा एक्ट थाना सिविल लाईन्स ,मुरादाबाद ।
8. मु0अ0सं0 1014/2010 धारा 342/323/504/506 भादवि थाना सिविल लाईन्स ,
9. मु0अ0सं0 1119/2010 धारा 384 भादवि थाना सिविल लाईन्स
10. मु0अ0सं0 361/15 धारा 328/363/364/452/307/504/506 भादवि थाना सिविल लाईन्स
11. मु0अ0सं0 455/2016 धारा 147/447/504/506 भादवि थाना सिविल लाईन्स
12. मु0अ0सं0 487/2016 धारा 341/386/307/327/120बी भादवि थाना सिविल लाईन्स
13. मु0अ0सं0 570/16 धारा 420/467/468/471/406/307/506/386 भादवि थाना सिविल लाईन्स
14. मु0अ0सं0 149/2016 धारा 323/354क/504/506/120बी भादवि थाना सिविल लाईन्स ।
15. मु0अ0सं0 581/2017 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना सिविल लाईन्स ।
16. मु0अ0सं0 638/2017 धारा 2/3 गुण्डा एक्ट थाना सिविल लाईन्स ।
17. मु0अ0सं0 481/2019 धारा 147/307/342/504/506 भादवि थाना अजीम नगर, रामपुर ।