Russia-Ukraine War: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से फोन पर बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से फोन पर बात कर सकते हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार, दोनों देशों के नेता रूस-यूक्रेन संकट से बाहर निकलने के तरीकों पर बात करेंगे। बता दें कि जब रूस ने राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के देश यूक्रेन पर हमला किया था, तभी उन्होंने भारत के समर्थन की मांग करते हुए पीएम मोदी से फोन पर बातचीत की थी।
राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा था कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर बात हुई। हमने उन्हें यूक्रेन द्वारा रूसी आक्रमण को खदेड़ने की प्रक्रिया के बारे में सूचित किया। 100,000 से अधिक आक्रमणकारी हमारी भूमि पर हैं। वे आवासीय इमारतों पर घातक रूप से फायरिंग कर रहे हैं। उन्होंने भारत से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में राजनीतिक समर्थन देने का आग्रह किया और युद्ध को रूकवाने की बात भी कही।
हालांकि, भारत ने रूस-यूक्रेन के खिलाफ या उसके पक्ष में पक्ष लेने से परहेज किया है। भारत ने बार-बार कहा है कि उसका ध्यान संघर्ष क्षेत्रों में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने पर है। भारत ने रूस और यूक्रेन से मौजूदा संकट का शांतिपूर्ण समाधान तलाशने का आह्वान किया है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने 4 मार्च को यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के परिणामस्वरूप तत्काल एक स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच आयोग स्थापित करने का निर्णय लिया है। फैसला लेने के लिए हुई वोटिंग में भारत ने हिस्सा नहीं लिया था।