यूपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन ने आजादी के अमृत महोत्सव पर किया ध्वजारोहण
मुरादाबाद। यूपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन ने देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव के तहत डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में भव्य कार्यक्रम किया इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार संतोष गुप्ता ने ध्वजारोहण किया।
इसके बाद मंडल महामंत्री उमेश लव मे यूनियन द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा यूनियन पत्रकारों के हित में कार्य कर रही है लेकिन आज का यह महोत्सव आजादी के 75 साल पूरे होने का अमृत महोत्सव है और उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों को याद करने और नमन करने का दिन है जिनकी बदौलत हम और आप आजादी की सांस ले पा रहे हैं उन्होंने कहा हमें ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे देश की आन शान पर कोई आंच आए।
इसके बाद कोषाध्यक्ष अंकित चौहान ने आजादी के महोत्सव पर प्रकाश डाला और पत्रकारों से अपील की कि वह देश हित में काम करें।
इस दौरान, संतोष गुप्ता, उमेश लव, संजीव ठाकुर, राजू सैनी, बिनी अग्रवाल, अंकित चौहान अयूब राजपूत, रवि तिवारी, सुनील दिवाकर, कामरान जिया, चांद हुसैन और राशिद हुसैन आदि रहे।