ज्ञानवापी का दूसरे दिन सर्वे शुरू,हिंदू पक्ष का खुलासा,ज्ञानवापी तहखाने से मिले मूर्तियों के अवशेष

 

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने ज्ञानवापी के दूसरे दिन का सर्वे शुरू कर दिया है। एएसआई की टीम सुबह आठ बजे ज्ञानवापी पहुंची। इस सर्वे को लेकर ज्ञानवापी मस्जिद की सुरक्षा में कड़े इंतजाम किए है। आपको बता दें कि पहले दिन के सर्वे में सात घंटे से ज्यादा समय तक परिसर की आकृति तैयार की है। मां शृंगार गौरी मुकदमे की वादिनी चार महिलाओं के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि नंदी के सामने जो व्यास जी का तहखाना है, वहां से मूर्तियों के अवशेष मिले हैं। हिंदू पक्ष की पैरोकार सीता साहू ने कहा है कि एक मूर्ति मिली है। माप लिया गया है। घास साफ करके मूर्ति निकाली गई है। एएसआई की टीम अपना काम कर रही है। अब 2 बजे के बाद सर्वे होगा। वाराणसी में ज्ञानवापी सर्वे चल रहा है। सर्वे के दौरान हिंदू-मुस्लिम पक्ष से आठ लोगों को मौजूद रहने की इजाजत दी गई है। इन सभी के पास जिलाधिकारी वाराणसी का पत्र पहुंचा था। एएसआई गहराई से अध्ययन करते हुए बारीकी से सर्वेक्षण कर रही है। मुस्लिम पक्ष पूरी तरह से सहयोग कर रहा है। पश्चिमी दीवार को देख और समझ कर सर्वे के किए एक्सपर्ट्स की टीम लगी हुई है। यह सर्वेक्षण अधिवक्ता आयुक्त की कमीशन की कार्रवाई से बहुत ही अलग है। इसका स्वरूप व्यापक है और यहां सब कुछ वैज्ञानिक पद्धति से हो रहा है।