उगते सूर्य को सुहागिनों ने दिया अर्घ्य, किया छठ व्रत का समापन

बरेली। नहाय-खाय से शुरू हुआ चार दिवसीय आस्था का पर्व छठ का सोमवार समापन हुआ। छठ व्रती महिलाओं ने आज व्रत खोला है। शनिवार को खरने के साथ शुरू हुआ 36 घंटे का निर्जला व्रत सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त हुआ। व्रती महिलायें सोमवार को उदीयमान भास्कर देव को अर्ध्य देने के बाद व्रत का पारण किया गया।

शुक्रवार को नहाय-खाय से छठ पर्व की शुरूआत हुई थी। चार दिनों तक चलने वाले महापर्व के दूसरे दिन पंचमी यानि शनिवार को खरना मनाया गया.

छठ व्रती महिलाओं ने पूरे दिन निर्जला व्रत रखने के बाद शाम के वक्त सूर्य देवता और छठी मैया का पूजन करने के बाद आम की लकड़ी से चूल्हे पर गुड़ और चावल की खीर के साथ ही आटे की रोटी बनाती थी.

भगवान को भोग लगाने के बाद सबसे पहले व्रतियां प्रसाद ग्रहण करती है इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जना व्रत शुरू हो गया। जोकि सप्तमी सोमवार को उदीयमान भास्कर देव को अर्ध्य देने के साथ समाप्त हो गया।

छठ पूजा के इस पल कों सभी लोग अपने मोबाइल में कैद कर रहे थे। इस बीच कई सारे लोग सेल्फी लेते नजर आए पूजा की थाली के साथ भगवान को और देने की बच्चों सहित सभी ने सेल्फी ली।