कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने की आत्महत्या

कोटा में छात्रों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. प्रशासन का हर प्रयास फेल होता दिख रहा है. 8 महीने में यह 22वां मामला है.

 

कोटा में एक महीने में यह तीसरी घटना है. अगस्त में ही तीन छात्रों ने सुसाइड कर लिया है और साल में 22 छात्रों ने मौत को गले लगा लिया है. 1 अगस्त को नीट की तैयारी कर रहे मनजोत सिंह की ‘खुदकुशी’ का मामला सामने आया था. लेकिन माता-पिता ने हत्या का शक जताया है. उनका आरोप है कि उनके बच्चे की हत्या की गई है. बच्चे के मुंह पर पॉलीथिन थी और हाथ पीछे बंधे हुए थे तो यह खुदकुशी कैसे हो सकती है. मामले जांच करते हुए पुलिस ने मृतक छात्र के क्लासमेट, हॉस्टल के मालिक समेत 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

 

इसके बाद, 05 अगस्त को एक और छात्र के सुसाइड करने की खबर सामने आई थी. मृतक की पहचान बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के मोतिहारी रघुनाथपुरम निवासी भार्गव मिश्रा के रूप में की गई थी, जिसकी उम्र महज 16 वर्षीय थी. भार्गव इसी साल अप्रैल माह में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई की कोचिंग के लिए कोटा आया था. छात्र, कोटा के महावीर नगर इलाके में एक आवासीय मकान में किराए पर रहता था.