रक्षाबंधन पर महिलाएं कर सकेंगी मुफ्त बस यात्रा

 

लखनऊ के साथ ही 14 शहरों कानपुर,आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन, शाहजहांपुर, झांसी, मुरादाबाद, गोरखपुर, अलीगढ़ एवं बरेली में संचालित सीएनजी व इलेक्ट्रिक बसों में महिलाएं निश्शुल्क सफर कर सकेंगी।

उत्तर प्रदेश सरकार रक्षाबंधन पर महिलाओं को फिर से मुफ्त बस यात्रा का उपहार देने जा रही है। जिससे महिलाएं आसानी से अपने गंतव्य तक जाकर भाइयों को समय से रक्षासूत्र बांध सकें। इस बार रक्षाबंधन का मुहूर्त दो तारीखों 30 व 31 अगस्त को है। ऐसे में महिलाओं को एक दिन मुफ्त बस यात्रा की सुविधा मिलना तय है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुफ्त यात्रा की अवधि बढ़ाकर दो दिन कर सकते हैं। परिवहन निगम जल्द ही मुफ्त यात्रा के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करेगा। रक्षाबंधन पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में 2017 से ही रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जा रही है, ताकि वे आसानी से भाइयों के घर पहुंच सकें।

 

लखनऊ के साथ ही 14 शहरों कानपुर,आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन, शाहजहांपुर, झांसी, मुरादाबाद, गोरखपुर, अलीगढ़ एवं बरेली में संचालित सीएनजी व इलेक्ट्रिक बसों में महिलाएं निश्शुल्क सफर कर सकेंगी।