चार सितंबर से छह सितंबर तक बारिस होने के आसार,गर्मी से मिलेगी राहत

 

 

उत्तर प्रदेश में उमस और चिपचिपी गर्मी से बेहाल लोगों को मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। मौसम विभाग के अनुसार दो दिन बाद से राहत मिलने के आसार बन रहे हैं। चार सितंबर से छह सितंबर तक बारिश के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी में बनने वाले कम हवा के दबाव क्षेत्र की वजह से प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू होगा जो कि छह सितम्बर तक रुक-रुक कर जारी रहेगा।

पांच व छह सितंबर को राजधानी लखनऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के अनेक अंचलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार बन रहे हैं। पश्चिमी यूपी व राज्य के दक्षिणी हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार सितम्बर में बंगाल की खाड़ी में कम हवा के दबाव के क्षेत्र की वजह से समेकित तौर पर पश्चिमी एवं दक्षिणी उत्तर प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश होनेके आसार हैं। जबकि पूर्वोत्तर के तराई वाले इलाकों में सामान्य से कम बारिश के आसार हैं।