15 जुलाई को मुरादाबाद पहुंच रहे ए.आई.एम.आई.एम के सदर बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी
मुरादाबाद । 15 जुलाई को एम आई एम के सदर बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी मुरादाबाद पहुंच रहे हैं, उनके आगमन की सूचना को लेकर मुरादाबाद में भी काफी उत्साह दिखाई दे रहा है, नगर पंचायत अगवानपुर के अध्यक्ष द्वारा बताया गया की मुरादाबाद में उनके आगमन की तैयारियों को किया जा रहा है। इस्तकबाल के लिए हम सभी कार्यकर्ता तैयार हैं ,और अपने नेता का पुरजोर तरीके से स्वागत किया जाएगा । मुरादाबाद के डींगरपुर पहुंचकर उनको सुना जाएगा । एम आई एम के कार्यकर्ता मौलाना मोहम्मद ज़ाकिर द्वारा कहा गया कि हम लोग उनके आगमन की तैयारियों को लेकर जुटे हैं ,और उम्मीद की जा रही है कि मुरादाबाद की आवाम उनका स्वागत करने के बेकरार है । और आने वाले दिनों में 2022 के चुनाव में आवाम ओवैसी साहब को दिल खोलकर अपना समर्थन देगी ।