इस लोकसभा चुनाव के बाद जनता से वोट डालने का अधिकार छीन सकती है भाजपा : अखिलेश यादव

 

पूर्व सीएम व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस चुनाव के बाद हो सकता है जनता से वोट डालने का भी अधिकार भाजपा सरकार छीन ले।

पूर्व सीएम व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस चुनाव के बाद हो सकता है जनता से वोट डालने का भी अधिकार भाजपा सरकार छीन ले। चीन समेत अन्य पड़ोसी देशों का उदाहरण देकर जनता से 2024 के लोकसभा चुनाव में सावधान रहने की अपील भी किया। कहा कि यह सरकार हर संस्थाओं को प्रभावित करने का काम कर रही है। नेताओं के पीछे सीबीआई तो पत्रकारों के पीछे एसओ लगा दिए जा रहे हैं, ताकि उनके खिलाफ कोई एक शब्द भी न कह सके।

 

पूर्वसीएम अखिलेश यादव पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह के उनके काजीपुरा आवास पर उनकी दिवंगत माता पूर्व सांसद रुबाब सईदा के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां आधे घंटे तक रहकर शोक संतृप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया। यासर शाह के गलेमिल अपनत्व का अहसास भी कराया। पूर्वसीएम नेकहा कि चीन, रुस समेत कई पड़ोसी देशों में लोकतंत्र खत्म हो गया है।