Monday, September 16, 2024
Otherउत्तर प्रदेश

मधुरम होटल द्वारा सड़क पर डाली जा रही गंदगी

मुरादाबाद। नगर निगम मुरादाबाद द्वारा मुरादाबाद में भले ही महानगर की साफ-सफाई को लेकर कार्यों को किया जा रहा हो, लेकिन मुरादाबाद के आज भी ऐसे कितने मोहल्ले हैं जहां पर नगर निगम और उसकी टीम द्वारा अनदेखा किया जा रहा है । ऐसा ही एक मोहल्ला मुरादाबाद के वार्ड संख्या 23 का हुलशनगंज भी है ,दिल्ली रोड राष्ट्रीय राजमार्ग राधा कृष्ण मंदिर से फाजलपुर तक जाने वाला वार्ड 23 का यह मार्ग नगर निगम अधिकारियों की अनदेखी का शिकार होकर रह गया है ।क्षेत्रीय पार्षद अशोक सैनी इस मार्ग को दुरस्त कराने के सवाल पर चुप्पी साध लेते है। फ़ाज़लपुर को जाने बाले इस रोड पर निजी होटल मधुरम हेरिटेज द्वारा भी होटल की गंदगी को परोसा जा रहा है । शिकायत करने के बाद भी ना तो क्षेत्रीय सभासद इस ओर ध्यान दे रहे हैं । और ना ही नगर निगम विभाग इस ओर ध्यान दे रहा । क्षेत्रवासियों की अगर हम बात करें तो शिकायत करते करते क्षेत्रवासी परेशान हो चुके हैं । लेकिन नगर निगम विभाग है कि इस और सुनता ही नहीं । नगर निगम विभाग इस ओर कब सुनेगा ,यह तो कोई नहीं जानता ,लेकिन होटल मधुरम हेरीटेज इस मार्ग को अतिक्रमण का अड्डा जरूर बना कर रख देगा । क्योंकि होटल मधुरम हेरिटेज द्वारा होटल की सारी गंदगी को इस रास्ते के मुख्य मार्ग पर परोसा जा रहा है