शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में जुटा शिक्षा विभाग

मुरादाबाद। शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए जनपद स्तर पर प्रत्येक शिक्षण संस्थान को एक युडाइज़ कोर्ट नम्बर से जोड़ कर शिक्षा नीति को बेहतर बनाने का काम कर रहा है । साथ ही शिक्षण संस्थानों को ऑनलाइन व्यवस्था से भी जोड़ा जा रहा है । प्रतिएक स्कूल का एक युडाइज़ नम्बर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया है । और इस कोड पर स्कूल संचालन करने की बात कही गई है । यू डाइस कोड का वेरिफिकेशन प्रतिवर्ष किया जाता है । मुरादाबाद नगर क्षेत्र से भी महानगर के अलग-अलग मोहल्लों में संचालित शिक्षण संस्थानों के यू डाइस कोड को चेक करने का काम किया जा रहा है । मुरादाबाद के नगर निगम वार्ड संख्या 23 पहुंची एक शिक्षा विभाग की अधिकारी द्वारा बताया गया कि वह यू डाइस कोड वेरिफिकेशन में लगी हैं । और अपना काम कर रही हैं ।