Sunday, June 22, 2025
उत्तर प्रदेशराज्य

UP: रक्षाबंधन पर नारीशक्ति को फ्री यात्रा, 60 वर्ष से ऊपर की माताओं और बहनों के लिए सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा जल्द

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ (Yogi Adityanath) ने रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) से पहले एक बड़ा एलान किया है। सीएम योगी ने बुधवार को ट्वीट कर ये एलान किया। जिसके बाद अब बुधवार रात 12 बजे के बाद राज्य में सभी महिलाओं को निःशुल्क यात्रा की सुविधा मिल सकेगी। महिलाओं को ये सुविधा 12 अगस्त की रात 12 बजे तक मिलेगी। इसके अलावा अब राज्य में 60 साल से ऊपर की महिलाओं को बसों में यात्रा के दौरान किराया नहीं देना होगा।

सीएम योगी आदित्यानाथ ने ट्वीट कर लिखा, “उत्तर प्रदेश में रक्षाबंधन के अवसर पर सभी माताओं, बहनों और बेटियों को अगले 48 घंटे के लिए, सरकारी बसों में आज रात्रि 12 बजे से लेकर 12 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक निःशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।” इसके अलावा उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, “उत्तर प्रदेश में हम लोग बहुत शीघ्र ही 60 वर्ष से ऊपर की माताओं और बहनों के लिए सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा की व्‍यवस्‍था करने जा रहे हैं।