Monday, November 3, 2025
देशविदेश

हमास-इजरायल युद्ध के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने PM नेतन्याहू से बात की

 

 

हमास के किए गए रॉकेट हमले के बाद जारी जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर मंगलवार (10 अक्टूबर) को बात की. पीएम मोदी ने बताया कि नेतन्याहू ने फोन किया था और मैंने इस दौरान उनसे कहा कि मुश्किल समय में हम आपके साथ हैं.

 

 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ”मैं प्रधानमंत्री नेतन्याहू का फोन करके मुझे स्थिति पर अपडेट देने के लिए धन्यवाद देता हूं. भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं. भारत आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी निंदा करता है.”

 

पीएम मोदी ने फलस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के शनिवार को इजरायल पर किए गए रॉकेट हमले को आतंकी हमला करार दिया था. उन्होंने एक्स पर लिखा था, इजरायल में हुए आतंकी हमले की खबर से स्तब्ध हूं. हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के साथ हैं.”