मॉडल संग दुष्कर्म मामले में आरोपित सपा नेता कौशल दिवाकर को सत्र न्यायालय से नहीं मिली जमानत

 

शहर के चर्चित मॉडल से दुष्कर्म के आरोपित सपा नेता कौशल आनंद दिवाकर को सत्र न्यायालय से जमानत नहीं मिली है। 23 जून को क्वार्सी थाने में आर्य विहार निवासी कौशल के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ था। मॉडल ने बताया था कि फरवरी 2022 में कौशल ने फेसबुक से उसका मोबाइल नंबर लेकर बात की। रेस्टोरेंट में ले जाने की कहकर कार में घर के पास ले गया और कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिला दिया, जिसके बाद दुष्कर्म किया।

 

सितंबर 2022 में माडल मुंबई चली गई तो आरोपित वहां भी पहुंच गया।अप्रैल व मई में उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस कौशल के घर की कुर्की कर चुकी है। 26 सितंबर को कौशल ने अदालत में आत्मसमर्पण किया था,जहां से उसे जेल भेज दिया। कौशल ने जमानत के लिए याचिका डाली थी, जो रद की गई है।