सीएम योगी सामूहिक विवाह योजना के तहत मिलते हैं 51 हजार रुपये,ऑनलाइन करें आवेदन

 

उत्तर प्रदेश सामूहिक विवाह योजना के तहत दुल्हन को 51 हजार रुपयेकी आर्थिक मदद मिलती है। इस बार नवंबर में सामूहिक विवाह प्रस्तावित है। इस योजना का लाभ दूसरी शादी करने वाली महिलाएं भी उठा सकती हैं। इस बार नवंबर में सामूहिक विवाह प्रस्तावित है।

इस योजना की खास बात यह है कि जिन महिलाओं की दूसरी शादी करनी है। वह भी इस स्कीम का लाभ उठा सकती हैं। अगर मिल रही आर्थिक सहायता की बात की जाए तो लड़की के खाते में 35 हजार रुपये भेजे जाते हैं जबकि 10 हजार गिफ्ट और शादी के सामग्री पर खर्च करने के लिए दिए जातेहैं।

वहीं बाकि 6 हजार रुपये पानी-टेंट की व्यवस्था के लिए मिलते हैं। सरकार की तरफ से गरीब परिवार के युगलों के वैवाहिक उपहार सामग्री जैसे कपड़े, चांदी की बिछिया, पायल, स्टील डिनर सेट, प्रेशर कूकर, ट्रॉली बैग,वैनिटी किट और दीवार घड़ी समेत अन्य वस्तुएं प्रदान की जाती है।