Sunday, July 20, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

यूपी में सबसे बड़े बिजली संकट की आशंका,गांवों को 13 और शहरों को 18 घंटे की बिजली आपूर्ति

उत्तर प्रदेश में इस साल का सबसे बड़ा बिजली संकट की आशंका जताई जा रही है। गांव में भीषण कटौती के कारण केवल 13 और शहरों को 16 से 18 घंटे ही बिजली मिल रही है। इस संकट के पीछे एक साथ कई उत्पादन इकाइयों को मेंटनेंस और खराबी के चलते बंद करना है।

 इस समय 10 से 11 इंटर स्टेट और निजी घरानों की मशीनें बंद हैं। इससे लगभग 3054 मेगावाट बिजली नहीं मिल पा रही है। उत्तर प्रदेश राज विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष हुआ राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने यूपी सरकार और पावर कॉरपोरेशन से मांग की है कि मेंटनेंस का काम युद्धस्तर पर किया जाए। बिजली की उपलब्धता का इंतजाम वर्तमान में जहां पीक डिमांड 23500 मेगावाट है।

वहीं उपलब्धता केवल 20000 से 20500 मेगावाट के बीच है। इससे लगभग 3500 मेगावाट की कटौती हुई है। उपभोक्ता परिषद ने पॉवर कॉरपोरेशन से मांग की कि अक्टूबर में चलाए जा रहे हैं मेंटनेंस कार्यक्रमों तुरंत रोका जाए।