मस्जिद के पास रास्ते में लावारिस रूप से खड़ी रहती हैं गाड़ियां

सम्भल। सम्भल – दिल्ली के बीच ओवरलोडिंग से भरी अवैध रूप से चलने वाली वुलेरों गाड़ी UP – 21 A N – 1354 दिन भर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सम्भल में मस्जिद के पास रास्ते में लावारिस रूप से खड़ी रहती हैं। जिससे रास्ता बन्द हो जाता है इससे मस्जिद जाने वाले नमाजियों को परेशानी होती है। जिससे नमाजियों में रोष है। इस वुलेरो गाड़ी का मालिक और चालक कौन है जो किसके संरक्षण में सम्भल और दिल्ली के बीच ओवरलोडिंग चलाता है। सम्भल से दिल्ली तक रास्ते में पड़ने वाले थाना पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं करती। और ना ही आरटीओ ने इन वाहनों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। क्या पुलिस को दो पहिए वाहनों का चालान करने तक सीमित है। जबकि दो पहिए वाहन स्वामी समय पर टेक्स जमा करते हैं। इसके बाद इस वुलेरों गाड़ी का मालिक और चालक वर्षों से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास मस्जिद वाले रास्ते में लावारिस रूप से खड़ा कर देते हैं। इसके बाद सम्भल कोतवाली पुलिस इस लावारिस वुलेरों की सुरक्षा करती है। यदि गाड़ी स्वामी के पास गाड़ी खड़ी करने के लिए जमीन नही है तो इसे चलाते ही क्यों है। यदि इस लावारिस गाड़ी के साथ कोई घटना हो गई तो कोतवाली पुलिस के लिए यह सिर दर्द बन जायेगा। जबकि सभी वाहन स्वामियों को चाहिए कि वह अपने अपने वाहनों को अपने घरों में खड़ा करें।