महंगाई से राहत देने के लिए बेहद सस्ता आटा बेच रही मोदी सरकार
प्रदेश में बीते कुछ महीनों में महंगाई से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं। इसी के चलते बीजेपी सरकार ने सस्ती कीमत पर आटे की बिक्री शुरू कर दी है। सरकार भारत ब्रांड के तहत आटे की बिक्री करेगी।
भारत ब्रांड के तहत आटा 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की एमआरपी पर उपलब्ध होगा। अभी ज्यादातर ब्रांडेड आटे की कीमत 40 रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा है। इसमें भी अन्नपूर्णा ब्रांड के आटे की कीमत 60 रुपये प्रति किलोग्राम तक है।
इस लिहाज से देखें तो ग्राहकों को प्रति किलो आटे में 13 से 33 रुपये तक की बचत होगी। आप ‘भारत’ ब्रांड के आटे को केंद्रीय भंडार, नेफेड और एनसीसीएफ के सभी फिजिकल और मोबाइल आउटलेट से खरीद सकते हैं।
इसके लिए सरकार देशभर में 800 मोबाइल वैन और 2,000 से अधिक दुकानों का इस्तेमाल करेगी। सरकार इसका विस्तार अन्य सहकारी,खुदरा दुकानों तक करेगी। आने वाले दिनों में यह आटा आपको आसानी से मिल सकेगा।