यूपी में आईएसआईएस नेटवर्क से जुड़े कई संदिग्ध,रडार पर लेकर जांच में जुटी एटीएस,जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
आईएसआईएस के पुणे माड्यूल से जुड़े सात संदिग्ध आतंकी इस समय एटीएस की रिमांड पर हैं। इनमें दुर्ग (छत्तीसगढ़) से गिरफ्तार कर लाए गए वजीहुद्दीन के अलावा अब्दुल्ला अर्सलान, माज बिन तारिक, मो. नावेद सिद्दीकी, राकिब इमाम अंसारी, मो. नोमान व मोहम्मद नाजिम शामिल हैं।
आईएसआईएस की आतंकी विचारधारा का प्रचार- प्रसार कर देश के विरुद्ध युद्ध छेड़नेऔर शरिया कानून स्थापित करने की मंशा रखने वाले इन आरोपियों नेअलीगढ़ के अलावा संभल व सहारनपुर समेत कुछ जिलों मेंअपना मजबूत नेटवर्क बना रखा है।
इनमें अलीगढ़ से सबसे पहले गिरफ्तार किए गए अब्दुल्ला अर्सलान व माज बिन तारिक को एटीएस ने दोबारा 10 दिनों की रिमांड पर लिया है। इन दोनों से पूर्व में सात दिनों की कस्टडी रिमांड के दौरान पूछताछ हो चुकी है। एटीएस दोनों को लेकर अलीगढ़ भी गई थी। एटीएस इन आरोपियों को उनके गृहगृ जिलों मेंलेजाकर ठिकानों का पता लगानेकी तैयारी में है।
अलीगढ़ में सक्रिय स्टूडेंट्स ऑफ अलीगढ़ मुस्लिमयूनिवर्सिटी नामक संगठन की गतिविधियां भी एटीएस की विशेष निगरानी में हैं। गिरफ्तार आरोपियों का इस संगठन से गहरा जुड़ाव रहा है। रिमांड के दौरान एटीएस इन आतंकियों की योजना के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।