election result: मध्यप्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की लहर, छत्तीसगढ़ में कांटे का मुकाबला, तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त
Election Result LIVE: BJP wave in Madhya Pradesh and Rajasthan, close contest in Chhattisgarh, Congress lead in Telangana.
राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में किसकी सरकार बनेगी, इसके लिए वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझान में कांग्रेस तेलंगाना में बढ़त ले रही है। राजस्थान और मध्यप्रदेश में बीजेपी आगे है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला हो रहा है। यहां की 90 सीटों पर बीजेपी ने लीड ले ली है। दो राउंड की गिनती के बाद बीजेपी 42 और कांग्रेस 37 सीटों पर आगे चल रही है। राजस्थान में भी बीजेपी रुझानों में बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत सरदारपुरा से आगे चल रहे हैं। मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान भी बुधनी से लीड कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने विजय बघेल पर बढ़त ले रखी है। छिंदवाड़ा में शुरुआती रुझान में पिछड़ने के बाद के बाद कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अपने प्रतिद्वंद्वी पर बढ़त ले रखी है। तेलंगाना में केसीआर की कुर्सी हिलती नजर आ रही है। चुनाव नतीजों से जुड़ा हर अपडेट, पल-पल की हर जानकारी आप तक पहुंचा रहे हैं।