Friday, July 18, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंजॉब-करियरराजनीति

जनपद स्तरीय तिलहन मेला प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री जतिन प्रसाद ने फीता काट कर शुभारंभ किया

महानगर के कंपनी बाग स्थित पंचायत भवन के जिगर मंच मैदान में जनपद स्तरीय तिलहन मेला प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का आज प्रभारी मंत्री जतिन प्रसाद ने फीता काट कर शुभारंभ किया।

 

इस दौरान उन्होंने न सिर्फ प्रदर्शनी का निरीक्षण किया बल्कि उन्होंने पात्र लाभार्थी किसान को ट्रैक्टर की चाबी भी सौंपी। उन्होंने ड्रोन को उड़वा कर देखा।

 

इस दौरान उनके साथ महापौर विनोद अग्रवाल, नगर विधायक रितेश गुप्ता, एमएलसी सतपाल सैनी, एमएलसी गोपाल अंजान, भाजपा जिला अध्यक्ष आकाश पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर शैफाली सिंह, पूर्व बाल संरक्षक आयोग के अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता, एसएसपी हेमराज मीणा,सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर आदि मौजूूद रहे।