Monday, September 16, 2024
खेलदेशविदेश

IPL 2024 के 17 दिनों के शेड्यूल का हुआ ऐलान, ओपनिंग मैच CSK और RCB के बीच

IPL 2024 के 17 दिनों के शेड्यूल का ऐलान हो गया। इसका ओपनिंग मैच CSK और RCB के बीच होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए गुरुवार को शेड्यूल का ऐलान कर दिया है।

बीसीसीआई ने शुरुआती 17 दिन के मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया है।आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चिन्नास्वामी में खेला जाएगा।

बता दें कि टूर्नामेंट के शुरुआती 17 दिन के मैचों के शेड्यूल की घोषणा की गई है। मार्च से मई तक लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसके कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पूरे शेड्यूल की घोषणा बाद में करेगा।

बीसीसीआई ने कुल 21 मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया है।पहला मुकाबला 22 मार्च को आठ बजे से खेला जाएगा, जिसके बाद दोपहर के मैच 3 बजकर 30 मिनट पर और शाम के मुकाबले 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे। इस दौरान फैंस को कुल चार डबल हेडर मैच देखने को मिलेंगे।