Monday, September 16, 2024
विदेश

राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप और बाइडन की भिड़ंत तय; ‘सुपर ट्यूजडे’ में हारकर दौड़ से बाहर हुईं निक्की हेली

राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप और बाइडन की भिड़ंत तय है। ‘सुपर ट्यूजडे’ में हारकर दौड़ से निक्की हेली बाहर हो गई  हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर से डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन के बीच सीधा मुकाबला होगा। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी 52 वर्षीय निक्की हेली को चुनावी दौड़ से बाहर कर दिया है लेकिन वह किसी भी अन्य रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी की तुलना में लंबे समय तक 77 वर्षीय ट्रंप के सामने टिकी रहीं।निक्की हेली के एक करीबी सूत्र के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन नामांकन जीतेंगे और नवंबर के चुनाव में एक बार फिर डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जो बाइडन को सीधी टक्कर देंगे और निक्की हेली बुधवार को अपना राष्ट्रपति अभियान निलंबित कर देंगी।