अब ओएमआर पर होगी परीक्षा
Now the exam will be conducted on OMR : छात्रों के प्रदर्शन बाद राजा महेंद्र प्रताप विवि प्रबंधन छात्रों की मांगों को मान लिया है। स्नातक के छात्रों की परीक्षा ओएमआर और परास्नातक के छात्रों की लिखित परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा समिति के सदस्य डॉ. प्रो. हरीश शर्मा ने विरोध जताया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा समिति की बैठक में लिखित परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया था। राजा महेंद्र प्रताप विवि द्वारा स्नातक परीक्षा लिखित में कराने का आदेश जारी किया गया था। बुधवार को परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। गुरुवार को रजिस्ट्रार अजय कृष्ण यादव द्वारा विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि विवि नए भवन में शिफ्ट होने में समय लगेगा। जिससे करीब 15 लाख कॉपियों को रखने की व्यवस्था विवि के पास नहीं।