Monday, December 2, 2024
Otherउत्तर प्रदेश

कल्याणकारी योजना कायाकल्प के अंतर्गत खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर हुआ बैठक का आयोजित

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजना कायाकल्प के अंतर्गत मुरादाबाद के खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें कायाकल्प योजना के अंतर्गत स्कूलों में कराए जा रहे कार्यों और उनकी गुणवत्ता को लेकर चर्चा की गई ।बैठक की अध्यक्षता कर रही नवागत खंड विकास अधिकारी प्रज्ञा यादव द्वारा कहा गया कि सभी विभागीय अधिकारी स्कूलों ने कराए जा रहे कायाकल्प योजना के कार्यों की गुणवत्ता पर मुस्तैदी से नजर रखें । क्योंकि यह योजना हमारे नौनिहालों के जीवन को संवारने की योजना है । शिक्षा विभाग अपना काम कर रहा है, लेकिन हमें कार्यों की गुणवत्ता को देखना है ताकि आने वाले दिनों में हमारे नौनिहालों को इस योजना का बेहतर तरीके से लाभ मिल सके। इस दौरान उन्होंने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि वह अपने अपने कार्य क्षेत्र में कराए जा रहे कार्यों की स्थिति को ध्यान में रखें । कहीं किसी प्रकार की लापरवाही को ना होने दें ।अगर कहीं कोई लापरवाही पाई जाती है तो उनकी रिपोर्ट उन्हें सोपे, ताकि गुणवत्ता को और बेहतर किया जा सके ।