संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर किया जा रहा कार्य
मुरादाबाद। संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है। जनमानस को वर्षा के दिनों में फैलने वाली बीमारियों से बचाने को लेकर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है । तो वही नौनिहालों को कीड़ों की दवाइयों का भी वितरण किया जा रहा है । मुरादाबाद काशीराम जी नगर स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी पूजा वर्मा द्वारा बताया गया कि इन दिनों संचारी रोगों पर लगाम लगाने के लिए कार्य को किया जा रहा है । बच्चों को कीड़ों की दवाई खिलाई जा रही है, जनमानस से सोशल डिस्टेंस की अपील की जा रही है, स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी पूजा वर्मा द्वारा कहा गया कि सभी लोग को कोविड गाइड लाइन का भी पालन करते रहें ,क्योंकि यह बीमारी अभी हमारे देश से खत्म नहीं हुई है ,इसीलिए सभी को पूरा ध्यान रखना है और जो सरकार की गाइडलाइन है उसको फॉलो करना है ।