अनुज वर्मा हिमाचल प्रदेश की माउंट युनाम की चोटी पर तिरंगा फहराकर रचेंगे इतिहास
मुरादाबाद। अनुज वर्मा स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर हिमाचल प्रदेश की माउंट युनाम की चोटी पर तिरंगा फहराकर इतिहास रचेंगे। 10 अगस्त से 17 अगस्त तक जारी नोटिस यूनान छोटी को क्लाइंब करके हिंदुस्तान एडवेंचर फाउंडेशन की टीम में शामिल मुरादाबाद के अनुज वर्मा मुरादाबाद का नाम रोशन करेंगे शनिवार को मुरादाबाद से पर्वतारोही अनुज वर्मा यूनाम की चोटी को फ़तह करने के लिए रवाना हो गए। इस दौरान अनुज शर्मा को फ्लैग ऑफ करके ADM सिटी आलोक कुमार वर्मा के द्वारा करके रवाना किया गया इस अवसर पर एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा ने पर्वतारोही अनुज को शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया। इस अवसर पर एडीएम सिटी ने कहा की खेलों के प्रोत्साहन के लिए जिस तरह से सरकार काम कर रही है उसी जज्बे के साथ युवाओं को भी बढ़-चढ़कर इस ओर ध्यान देना चाहिए साथ ही कहा कि पर्वत रोही अनुज मुरादाबाद और देश का नाम रोशन करें ऐसी मैं कामना करता हूं।
तो वहीं अन्य संस्थाओं के द्वारा भी उनका सम्मान करते हुए उन्हें हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना किया गया इस अवसर पर अनुज वर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर 20000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचकर मैं तिरंगा फहरा कर मुरादाबाद के साथ प्रदेश और देश का नाम रोशन करूंगा। इस अवसर पर adv. अभिषेक singh अनिल सक्सेना रवि तिवारी संजीव ठाकुर उदय भान सिंह के साथ और भी लोग मौजूद रहे।