चक्कर की मिलक स्थित पंचायती राज सफाई कर्मचारी ग्राम पंचायत सेवक संघ के बैनर तले बैठक का किया गया आयोजन
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश पंचायती राज सफाई कर्मचारी ग्राम पंचायत सेवक संघ के बैनर तले एक बैठक का आयोजन चक्कर की मिलक स्थित खंड विकास कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता कर्मचारी संघ के वरिष्ठ नेता रंजीत सिंह काका ने की संचालन प्रदेश महामंत्री जसपाल सिंह बाल्मीकि द्वारा किया गया । रविवार को आयोजित इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेने पहुंची दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री साध्वी गीता प्रधान का संगठन की ओर से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया । इस दौरान उत्तर प्रदेश पंचायती राज सफाई कर्मचारी ग्राम पंचायत सेवक संघ की टीम द्वारा एक मांग पत्र भी एससी एसटी आयोग की सदस्य एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री साध्वी गीता प्रधान को सौंपा गया । जिसने कई वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा किया जाने की मांग उठाई गई । सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम में मुरादाबाद के साथ-साथ अन्य जनपदों से भी कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों द्वारा भाग लिया गया । और सभी के द्वारा सर्व सहमति से उत्तर प्रदेश सरकार के लिए एक ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री साध्वी गीता प्रधान को ज्ञापन सौंपने के उपरांत संगठन के प्रदेश महामंत्री जसपाल सिंह बाल्मीकि द्वारा कहा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेने पहुंची उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री गीता प्रधान द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान पर सरकार से बात करने की बात कही गई । और कहा गया कि दलित समुदाय के सभी कर्मचारियों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाया जाएगा । इस मौके पर कमल सिंह, दिनेश राही, आशीष सॉरी, सत्यपाल, सुधीर चौहान, अमरजीत सिंह, सुशील कुमार, प्रदीप, नरेंद्र पाल सिंह, संदीप कुमार ,राकेश गंगवार, जितेंद्र पाल आदि भी मौजूद रहे ।