रतनपुर के बुधबाजार मुहल्ले में खोला जा रहा मदरसा

मुरादाबाद। ग्राम पंचायत रतनपुर कला के मोहल्ला बुधवार का बाजार में एक तालीमी इदारे का आगाज किया गया, जामिया फातिमा तुल ज़हरा के नाम से इस दर्सगाह को बेटियों की तालीम के लिए सुरु किया जा रहा है । रविवार को मदरसा जामिया फातिमा तुल ज़हरा के आगाज के मौके पर रतनपुर कला व आसपास की मसजिदों व मदरसों से आये उलेमाओं ने जामा मस्जिद रतनपुर कला के पेश इमाम सय्यद अफरोज मिया अजहरी साहब को मुबारक बाद पेश की, ओर कहा कि आज इस तालीमी इदारे को कायम करके हज़रत ने इस इलाके की बेटियों को भी आगे बढ़ने का मौका दिया है । क़ुरआन की रोशनी में हमारी बेटियां आज के इस दौर में आगे बढ़ने का काम करेंगी और अपने परिबार का ओर मदरसे का नाम रोशन भी करेंगी,। प्रोग्राम का आगाज तिलाबत ए क़ुरआन से किया गया । और आखीर में कुल शरीफ पड़ा गया और दुआ कराई गई। बही जामा मस्ज़िद पाकबड़ा के पेश इमाम काज़ी शम्मे आलम ने कहा कि आज रतनपुर कला में बेटियों के लिए दर्सगाह को सुरु किया गया है जो इस इलाके के लिए सबसे अच्छी बात है बेटियां पढ़े और आगे बढ़े इसी का नाम इस्लाम है। पाकबड़ा से रतनपुर प्रोग्राम में शिरकत करने पहुचे मदरसा लतीफीया के प्रोफेसर सय्यद साहब द्वारा कहा गया कि बेटियां हमारा मुस्तकबिल है अगर हम अपनी बेटियों को अच्छी तालीम देने का काम करेंगे तो हमारा कल सबसे अच्छा होगा, इस मौके पर कारी हाशिम बरकती, मौलाना यूसुफ रजा, सहित अन्य मसाजिद से आये उलेमा मौजूद रहे।