Monday, September 16, 2024
Other

मुरादाबाद नगर सीट पर कशमकश की स्थिति, दो ईवीएम मशीन खराब

 

मुरादाबाद नगर विधानसभा से उम्मीदवार।

01- इर्शाद सैफ़ी (बसपा) मत 13809

02 – हाजी यूसुफ अंसारी ( सपा ) मत 146498

03 – हाजी रिज़वान क़ुरैशी ( कोंग्रेस) मत 5270

04 – रितेश कुमार गुप्ता ( भाजपा ) मत 147419

05 – अविनाश चंद ( मत 555)

06 – दानिश ( मत 256 )

07 – वक़ी रशीद ( AIMIM ) मत 2648

08 – विपिन ( 354 )

09 – डॉक्टर ए पी सिंह ( आप ) मत 789

10 – शमशाद एहमद ( मत 322 )

11 – 1394 मत नोटा को मिले,

नोट – दो EVM ख़राब होने के कारण वीवीपैट की मतगणना का परिणाम आना अभी बाक़ी है।

 

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में भाजपा की लहर के विपरीत जिले में सपा की हवा रही। नगर विधानसभा क्षेत्र में मामूली अंतर से सपा के हाजी यूसुफ अंसारी चुनाव हार गए हैं। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बताते हैं कि एक ईवीएम वीवीपेड की पर्ची की गिनती की जा रही है। इसके अलावा कुंदरकी, ठाकुरद्वारा, कांठ, मुरादाबाद देहात और बिलारी सीट से सपा प्रत्याशी चुनाव जीत गए हैं।कमाल, नासिर, जिया. नवाब व फहीम जीतेमतगणना में बिलारी और ठाकुरद्वारा सीट पर भाजपा ने शुरू से बढ़त बना रखी थी, लेकिन मतगणना के आखिरी चरणों में सपा ने बाजी पलट दी और ठाकुरद्वारा से नवाबजान ने करीब 14 हजार वोटों से, बिलारी के मो. फहीम ने करीब आठ बजार वोटों से जीत हासिल कर ली। इसी तरह कांठ सीट पर सपा के कमाल अख्तर ने भाजपा के राजेश कुमार चुन्नू को बड़े अंतर से तथा मुरादाबाद देहात सीट से हाजी नासिर कुरैशी ने भाजपा के केके मिश्रा को बड़े अंतर से हराया है। कुंंदरकी सीट पर शुरू से बढ़त बनाए सपा के जियाउर्रहमान बीच में थोड़ा लड़खड़ाए थे, लेकिन थोडी देर में वह सम्भले और बड़े अंतर से भाजपा के कमल कुमार को पराजित कर दिया है। गौरतलब है कि वर्ष 2017 में भी भाजपा की लहर होने के बावजूद सपा ने चार सीटों पर जीत हासिल की थी। इस चुनाव में सपा ने पांच सीटों पर कब्जा जमा लिया है। शहर विधानसभा सीट पर भाजपा के रितेश गुप्ता मामूली अंतर से चुनाव जीत गए हैं। बताते हैं उन्होंने करीब 900 वोट से जीत दर्ज की है। जीत और हार के अंतिम आंकड़े आयोग के आंकड़े मिलने पर प्रकाशित किए जाएंगे।