इस जिले में हाईस्कूल के अंग्रेजी की परीक्षा में कई साल्वर पकड़े गए , कालेज प्रबंधक पुलिस हिरासत में
मुरादाबाद। यूपी बोर्ड परीक्षा में बलिया पर्चा आऊट होने के बाद अब ठाकुरद्वारा में साल्वर गैंग पकड़ में आया है। ठाकुरद्वारा के भाजपा नेता के कालेज में हाईस्कूल के अंग्रेजी की परीक्षा में साल्वरों को पकड़ा गया है। कालेज के प्रबंधक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, लेकिन पुलिस समाचार लिखे जाने तक कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। पकड़े गए साल्वर से पूछताछ के आधार पर पुलिस की छापेमारी कार्रवाई चल रही है और आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचने लगे हैं।
हाईस्कूल का अंग्रेजी पेपर कर रहे थे साल्व
भाजपा से ब्लाक प्रमुख रहे नेता का परिवार शिक्षा से जुड़ा हुआ है। इनके एक इंटर कालेज के साथ चार डिग्री कालेज भी हैं। कुआंखेड़ा खालसा में बीएस इंटर कालेज और बीएस डिग्री कालेज में आसपास हैं और दूरी करीब पांच सौ मीटर बताई जाती है। पुलिस सूत्रों की माने तो सुबह की पाली में हाईस्कूल बोर्ड का अंग्रेजी का पर्चा डिग्री कालेज में हल किया जा रहा था। बताते हैं कि करीब 22 साल्वर पर्चा हल कर रहे थे। पुलिस को खबर मिली तो छापा मारकर सभी साल्वर को पकड़ लिया और प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाएं कब्जे में ले ली गईं। इंडर कालेज के प्रधानाचार्य सुभाष चौहान बताए जाते हैं जिन्हें भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। डिग्री कालेज भाजपा से ब्लाक प्रमुख रहे तथा शरीफ नगर स्थित पृथक इंचर कालेज के प्रधानाचार्य बलराम सिंह का बताया जाता है। पुलिस ने डिग्री कालेज को बंद करके सभी के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है।