विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप की एनओसी निरस्त
बरेली। बीडीए ने बिना नक्शा पास कराए पेट्रोल पंप संचालित करने पर तीन दिन पहले ही पंप को सील कर और उसके भवन को बुलडोजर से गिरा दिया था। मामले में बीडीए से रिपोर्ट मिलने पर सोमवार को डीएम शिवाकांत दिवेदी ने पेट्रोल पंप की एनओसी निरस्त कर दी।
डीएम ने बताया कि पंप सीलिंग की भूमि पर बने होने के मामले की जांच एडीएम सिटी को सौंपी गई है। एडीएम सिटी जांच कर रहे हैं। बता दें कि सपा सरकार में पंप का लाइसेंस बिना नक्शा पास कराए संचालित करना शुरू कर दिया था।