Monday, September 16, 2024
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंराजनीतिव्यापार

विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप की एनओसी निरस्त

बरेली। बीडीए ने बिना नक्शा पास कराए पेट्रोल पंप संचालित करने पर तीन दिन पहले ही पंप को सील कर और उसके भवन को बुलडोजर से गिरा दिया था। मामले में बीडीए से रिपोर्ट मिलने पर सोमवार को डीएम शिवाकांत दिवेदी ने पेट्रोल पंप की एनओसी निरस्त कर दी।

डीएम ने बताया कि पंप सीलिंग की भूमि पर बने होने के मामले की जांच एडीएम सिटी को सौंपी गई है। एडीएम सिटी जांच कर रहे हैं। बता दें कि सपा सरकार में पंप का लाइसेंस बिना नक्शा पास कराए संचालित करना शुरू कर दिया था।