सपा सांसद डॉ एस. टी. की बढ़ी मुश्किलें, हिन्दू संगठनों ने की शिकायत
मुरादाबाद: सपा सांसद डॉ एसटी हसन द्वारा राम मंदिर के लिए चंदा देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में हिन्दू संगठनों ने सांसद हसन के खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू कर दी है। इस मामले में सशक्त हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव सतीश ढल ने पहल की है। जिसमें उन्होंने मुगलपुरा थाने में सांसद के खिलाफ तहरीर भी दे दी है।
ये था मामला
मुगलपुरा इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार के मुताबिक तहरीर मिली है और उसमें लगे आरोपों की जांच की जाएगी। यहां बता दें कि सपा के युवा घेरा कार्यक्रम के दौरान सांसद ने कहा था कि भाजपा चुनाव आते ही हिंदू-मुसलमानों को लड़ाने का काम करने लगती है। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा कि यही लोग जब चंदा लेने के लिए निकलते हैं तो चंद बिके हुए मुसलमानों से पथराव करा देंगे। ये बयान मंगलवार को उन्होंने अपने कार्यालय में दिया था। सांसद ने कहा था कि राममंदिर बनने से यह मसला खत्म हो गया है। लेकिन, अब भी लोग लड़ाने का काम कर रहे हैं। भाजपा धर्म की राजनीति करती है। हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव सतीश ढल ने तहरीर में कहा है कि सांसद से बयान से सामाजिक सद्भाव खराब होगा।
बयान हुआ था वायरल
सांसद के ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद उनकी कई संगठनों ने आलोचना शुरू कर दी थी। अब उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी उठ रही है।