हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी के कैंप में बनाए गए कार्ड

मुरादाबाद। सहायक निदेशक हस्तशिल्प कार्यालय विकास आयुक्त डीडी पुरम बरेली द्वारा एक विशेष कैंप का आयोजन हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी रजिस्टर्ड प्रिंस रोड अंसार इन्टर कालेज पर आयोजित किया गया।

कैंप में विशेष रूप से 31 मार्च 2017 तक हस्त शिल्पी पहचान पत्र/ आर्टीजन कार्ड जो बने हुए है उनका नवीनीकरण हो रहा है साथ ही वेरिफिकेशन का काम किया जा रहा हैं और जो पिछले कार्डों में कोई गलती है उनको भी सुधार किया जा रहा है मुरादाबाद मैं तकरीबन 40000 कार्ड बने हुए हैं काफी कार्ड निरस्त हो चुके है क्योंकि सरकारी किसी भी विभाग में वैलिड कार्ड चाहिए होता है इसलिए नए कार्ड अगले 5 साल की वैधता के कार्ड बनाए जा रहे हैं। आज इस मौके पर सहायक निदेशक बरेली के ऑफिस से श्रीमती अख्तर बानो श्री जितेंद्र पाल सिंह यूडीसी श्री सौरभ कुमार एलडीसी मौजूद रहे।

इस कार्य में सहयोग देने के लिए संस्था के अध्यक्ष नोमान मंसूरी आजम अंसारी दिलशाद हुसैन शिल्प गुरू चिरंजी लाल यादव स्टेट अवॉर्डी सलीम खान सैयद मुकर्रम अली नौशाद वारसी सिकन्दर अली लाएबा खान खूब सिंह यादव अरविंद राणा आदि लोग मौजूद रहे इसी के साथ भारी संख्या में आर्टिसों ने अपना कार्ड नवीनीकरण कराया।