भ्रष्टाचार के आरोप में ग़ाज़ियाबाद की पूर्व जिला अधिकारी निधि केसरवानी निलंबित
लखनऊ l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुरूप ग़ाज़ियाबाद की तत्कालीन जिलाधिकारी निधि केसरवानी को निलंबित कर दिया है । साथ ही वहाँ तैनात रहे सेवानिवृत्त डीएम विमल दुबे के ख़िलाफ़ एफ़आइआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
निधि केसरवानी चूँकि केंद्र सरकार में तैनात हैं इसलिए निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही शुरू करने के लिए प्रकरण भारत सरकार को संदर्भित करने के आदेश दिए हैं।
दोनों अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने ग़ाज़ियाबाद में तैनात रहते हुए भूमि अधिग्रहण के मामले में ज़्यादा भुगतान नियम विरूद्ध करके चहेते लोगों को लाभ पहुँचाया।