Thursday, December 12, 2024
उत्तर प्रदेशकला एवं साहित्य

Moradabad: मंडल स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता समिति गठित

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश दिवस 2021 सांस्कृतिक प्रतियोगिता के आयोजन के लिए मंडलायुक्त वीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंडलस्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति में अध्यक्ष समेत कुल 12 सदस्य शामिल हैं। समिति के गठन की जानकारी आयुक्त कार्यालय मुरादाबाद ने दी है। समिति उत्तर प्रदेश दिवस आयोजन के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करेगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए गठित समिति में पदेन अध्यक्ष पर आयुक्त प्रशासन,संस्कृति विभाग द्वारा नामित प्रभारी डॉ पंकज दर्पण, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ प्रदीप कुमार द्ववेदी, सदस्य के रूप में विपिन जैन टीएमयू,आकशवाणी से महेश शर्मा,दूरदर्शन संवाददाता अविनाश कुमार,केजीके कॉलेज से प्रोफेसर ममता सिंह,वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा, गोकुलदास गर्ल्स डिग्री कॉलेज से डॉ रेनू शर्मा व डॉ प्रीति पाण्डेय, इसके अलावा पदेन सदस्य के रूप में जिला कृषि मेला एवं प्रदर्शनी से पवन त्यागी और जिला सूचना अधिकारी भी शामिल हैं।
समिति के गठन के साथ ही इसकी जानकारी प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग लखनऊ उत्तर प्रदेश शासन को भी भेज दी गयी है।