यूपी में कोरोना की चौथी लहर की आशंका, स्कूलों में मास्क अनिवार्य किया गया

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना की चौथी लहर की आशंका और प्रदेश में बढ़ते कोविड पॉजिटिव मामलों के बीच योगी सरकार अलर्ट मोड पर है। यूपी में कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ने के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को प्रदेश में सख्ती बरतने के आदेश दिए है।

मुख़्यमंत्री ने कहा कि, राज्य में हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने को भी कहा है. साथ ही लखनऊ सहित NCR के जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं।

 

गाइडलाइंस में स्पष्ट किया गया है कि अगर स्कूल में किसी भी अध्यापक, छात्र या कर्मचारी को बुखार, खांसी, जुखाम से संबंधित लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर के परामर्श के साथ घर पर सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था की जाए. बता दें कि, उत्तर प्रदेश में शनिवार को 226 नए मामलों के साथ राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 11 सौ के पार पहुंच चुकी है|

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी दी कि वैक्सीनेशन के मामले में उत्तर प्रदेश देश का नंबर वन राज्य बन गया है. यूपी में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 31 करोड़ से अधिक पहुंच चुका है. प्रदेश में अब तक 31 करोड़ 02 लाख 94 हजार 377 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं|