Sunday, January 19, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइम

निर्दोष कैदियों की मदद करना ज़रूरी: मौलाना अनवारुल हक़

बिजनौर : विश्व मानव अधिकार परिषद की तरफ से आज जनपद बिजनौर कारागार में निर्दोष मजबूर कैदियों व बंदियों को जरूरत का सामान वितरित किया गया. मौलाना अनवारुल हक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रवक्ता विश्व मानव अधिकार परिषद ने कहा कि सालों से जेलों में बंद लोगों की स्थिति को कोई जानने वाला नहीं है हमारे समाज में एक बात का चलन हो चूका है जेल के अंदर जाने वाला हर व्यक्ति अपराधी होता है जबकि यह सत्य नहीं है कुछ आपसी रंजिश और कुछ साजिश का शिकार होते हैं कुछ परिवारिक विवाद को लेकर जेल में बंद है ऐसे में परिवार और रिश्तेदार भी उनका साथ नहीं देते जबकि हकीकत यह है कि अदालत फैसला करेगी कि जेल के अंदर जाने वाला व्यक्ति अपराधी है या नहीं.
विश्व मानव अधिकार परिषद देशभर में गरीब लाचार मजबूर लोगों की मदद करने के लिए जाना जाता है और संगठन ने यह निर्णय लिया है कि जेलों में बंद निर्दोष लोगों की मदद की जाए. चाहे वह किसी भी धर्म समाज के लोग हों. उन्होंने कहा कि जेलों में बंद हम ऐसे लोगों की भी मदद करेंगे जिन को अदालत ने बरी कर दिया मगर उनके ऊपर जुर्माना भी लगा दिया घर की खराब स्थिति के कारण व जुर्माना नहीं अदा कर सके और काफी लंबे समय से जेलों में बंद है प्रदेश के हर जनपद के जेल प्रशासन से उनकी सूची बनाई जाएगी फिर तत्काल प्रभाव से उनको रिहा कराने का कार्य किया जाएगा.
मौलाना ने कहा कि जेलों में बंद निर्दोष लोगों के लिए जो भी हमसे बन सकेगा वह हम मदद करते रहेंगे. संगठन की तरफ से करीब 400 बंदियों व कैदियों को जूते चप्पल बनियान अंडरवियर कपड़े,तेल कपड़े धोने नहाने का साबुन सरफ, मिसवक आदि सामान बिजनौर कारागार में वितरित किया गया.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष नदीम अहमद जिला महामंत्री मोहम्मद मोहसिन राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद तहसीन मोहम्मद जुबेर मोहम्मद राशिद जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद मुस्तकीम मोहम्मद आसिफ मोहम्मद अफजाल डॉक्टर मोहम्मद अनवरनगर अध्यक्ष राहुल कुमार मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष कृष्णा चौधरी मोहम्मद आदिल मोहम्मद हारुन अंसारी आदि पदाधिकारी व जेल प्रशासन मौजूद रहा.