Friday, October 17, 2025
उत्तर प्रदेश

जुम्मा अलविदा पर 200 से अधिक सिविल डिफेंस ने दी सेवा

मुरादाबाद। जुमा अलविदा पर जामा मस्जिद के क्षेत्र में लगभग 200 से अधिक वार्डन्स की ड्यूटी उपनियंत्रक श्री जय राज तोमर जी ने शांति व्यवस्था हेतु लगाई गईं थीं।उन्ही की संरक्षण में आज वार्डनों ने ड्यूटी को अंजाम दिया। जामा मस्जिदके चारों ओर की गलियों में वार्डन्स पीली ड्रेस में मौजूद रहे।

 

इस दौरान, जय राज तोमर उपनियंत्रक, सतीश कुमार सहायकउपनियंत्रक,अशोक कुमार गुप्ता प्रभारी डिवीज़नल वार्डन ,मोहम्मद खालिद डिवीज़नल वार्डन, राजेश गुप्ता,शरीफ अहमद,वसीम अंसारी,संजीव खन्ना,रविन्द्र गौतम,मयंक रस्तोगी, सागर खन्ना,राज नारायण मेहरोत्रा,राजू टंडन,अब्दुल रहमान,ऋषि कपूर,नरेश कुमार शर्मा, परवेज खां, इसरार हुसैन,सिकंदर हुसैन, संदीप गुप्ता,वसीम अख्तर,मोहम्मद जावेद खान,इरफान कुरेशी,मो0 सलीम कादरी,मो0 हाशिम,सरफराज आलम,मो0शाकिर कादरी,सरताज अली,रविन्द्र कुमार गुप्ता,आदि ने सहयोग दिया।