Sunday, January 19, 2025
क्षेत्रीय ख़बरें

उत्तराखंड में जल्द ही बदलने वाला है मौसम का मिजाज

देहरादून। मौसम विज्ञानियों ने अगले 24 घंटे के भीतर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को देर शाम राजधानी दून में तेज हवाओं के साथ ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश हुई, लेकिन बारिश का यह दौर ज्यादा देर तक नहीं चला और थोड़ी देर बाद ही बारिश थम गई।

वहीं, तेज हवाओं से कुछ इलाकों में जंफर उड़ने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, लेकिन थोड़ी देर बाद कर्मियों ने आपूर्ति बहाल कर दी। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक, मंगलवार को पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई।