Thursday, December 5, 2024
कला एवं साहित्य

अग्रवाल सभा कराएगी कई कार्यक्रम

मुरादाबाद। अग्रवाल सभा रजिस्टर्ड जोकि मुरादाबाद में पिछले 70 साल से कार्यरत हैं, की कार्यकारिणी की एक सभा आज संपन्न हुई। सभा में यह तय किया गया की मई माह में अग्रवाल परिवारों की एक गायन व नृत्य प्रतियोगिता कराई जाए। इसमें मार्च माह में जो ऑनलाइन गायन, वादन व नृत्य की प्रतियोगिता कराई गई थी उसके प्रथम द्वितीय व तृतीय प्रतिभागी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करेंगे ।इसमें जो अग्रवाल बंधु प्रथम आएं हे,उन्हें 11 सो रुपए , सेकेंड को ₹500 वा थर्ड को ढाई सौ रुपए कैश पुरुस्कार दिया जाएगा।

इसी सभा में लाला ओम प्रकाश अग्रवाल जी की स्मृति में चार अग्रवाल बंधुओं को वोकेशनल पुरस्कार भी दिए जाएंगे। जून में योग दिवस के अवसर पर अग्रवालो के मध्य एक ऑनलाइन योग कंपटीशन भी कराया जाएगा जिसमें चार ग्रुप होंगे। रक्तदान को प्रमोट करने के लिए अगरवालों का एक रोस्टर ब्लड ग्रुप के संग बनाया जा रहा है जिससे कि यदि किसी को रक्त की जरूरत पड़े तो अग्रवाल बंधु रक्त दान कर सकें।

सभा की अध्यक्षता महेश अग्रवाल जी ने की और संचालन सीए अजीत कुमार अग्रवाल मंत्री द्वारा किया गया धन्यवाद कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल जी द्वारा दिया गया।             सभा में शरद अग्रवाल ( उपाध्यक्ष), नीरज अग्रवाल ( उपाध्यक्ष), सुधांशु अग्रवाल ( उप मंत्री) ,रतन कुमार अग्रवाल ( भंडारी) ,विजय अग्रवाल (प्रबंधक), अनुष बंसल सह कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार अग्रवाल जी महापौर ,संजय अग्रवाल , सुनील कुमार अग्रवाल , सुधीर कुमार कंसल , लक्ष्मी नारायण , मुकेश कुमार ,अनिल कुमार भट्ठे वाले, सुरेश चंद्र अग्रवाल , मनोज कुमार अग्रवाल ,अनुराग अग्रवाल ,रचित अग्रवाल , गौरव मित्तल , श्याम कीर्ति शरण , समर्थ अग्रवाल ,सौरव अग्रवाल ,विजय कुमार अग्रवाल , पंकज दर्पण, नलिन अग्रवाल , सीए प्रवीन अग्रवाल, सीए दीपक बाबू ,राजीव अग्रवाल सुनील अग्रवाल ,जयप्रकाश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।